हिमाचल ने देश को दिए दस सैन्य अफसर
देहरादून। देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में हिमाचल प्रदेश के 10 युवा शनिवार को अंतिम पग आगे रखते ही सेना के अंग बन गए। इस दौरान विभिन्न मित्र देशों के 70 युवाओं के साथ 325 भारतीय युवा सैन्य अधिकारी बने। देश के उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैणी ने इन जेंटलमैन कैडेटों की पासिंग आउट परेड (पीओपी)का निरीक्षण किया और सलामी ली। सुबह लगभग आठ बजकर 45 मिनट पर मार्कस कॉल के पीओपी शुरू हुई। इससे पहले आईएमए गीत ‘भारत माता तेरी कसम, तेरे रक्षक बनेंगे हम’ की धुन पर कदमताल करते जीसीज ड्रिल स्क्वायर पहुंचे। वहां उपस्थित उनके परिजनों और अन्य व्यक्तियों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया।
कंपनी सार्जेट मेजर अभिनव कुटलेरिया, सोनू शर्मा, नागवेंद्र सिंह रंधावा, अक्षत कौशल, नदीम अहमद वानी व रोहित शर्मा ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली। एडवांस कॉल के साथ जेंटलमैन कैडेट परेड के लिए पहुंचे। इसके बाद परेड कमांडर माजी गिरिधर ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली। रतन दीप सिद्धू को स्वार्ड ऑफ ऑनर, माजी गिरिधर को स्वर्ण, निदेश सिंह यादव को रजत व शिखर थापा को कांस्य पदक मिला, जबकि जसमिंदर पाल सिंह सिद्धू ने सिल्वर मेडल हासिल किया। तंदिन दोरजी सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट चुने गए। चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ बैनर कै-70 सिनो कंपनी को मिला।