देश-दुनिया

हिमाचल में कई जगह हिमपात, जनजीवन प्रभावित

खबर को सुनें

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कई जगह हुई बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। राज्य में बड़ी संख्या में सड़कें भी बाधित हुई हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में 18 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा।
बर्फबारी के चलते शनिवार सुबह के समय प्रदेश में 278 सड़के बंद थीं, लेकिन देर शाम तक 72 सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया था, जबकि प्रदेश में अभी भी 206 सड़कों पर वाहनों के पहिए हमें हुए हैं। लाहुल-स्पीति में सबसे ज्यादा 140 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं। इसके अलावा किन्नौर में चार, चंबा में आठ, कुल्लू में 28, कुल्लू में रोहतांग नेशनल हाईवे सहित जलोड़ी एनएच-305 भी बंद पड़ा हुआ है। उदयपुर में स्टेट हाई-वे-26 भी बर्फबारी के चलते बंद रहा। वहीं, मंडी में दो और शिमला में 24 मार्गों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई।

प्रदेश में कई जगह बर्फबारी
सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में शनिवार को सीजन का चौथा हिमपात हुआ। शनिवार सुबह करीब चार बजे से चूड़धार में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हुआ, जबकि मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्र नौहराधार व हरिपुरधार क्षेत्र के चाबधार, जौ का बाग व थियान बाग आदि में दो इंच बर्फबारी दर्ज की गई। कांगड़ा जिला में शुक्रवार रात भर हुई जोरदार बारिश से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। धौलाधार की पहाडिय़ों में हुई बर्फबारी से पालमपुर के पंचरुखी में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। बर्फबारी और बारिश के कारण शनिवार को दोपहर तक बाजार सूने रहे। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। किसानों का कहना है कि बारिश गेहूं के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। शनिवार को नारकंडा, मतियाना में भी बर्फबारी हुई। सुबह नारकंडा में चार इंच बर्फ जम गई थी, जिस कारण सड़क पर गाडिय़ों की आवाजाही भी बाधित रही। दोपहर 12 बजे के बाद एनएच पांच पर गाडिय़ां चलना शुरू हो गई। इसी प्रकार प्रदेश में मनाली समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे कई जगह बर्फबारी हुई।
कुल्लू प्रशासन अलर्ट हो गया और लोगों को सतर्क रहने के लिए जिलाधीश डाक्टर ऋचा वर्मा ने एडवायजरी जारी की है। जिलाधीश का कहना है कि खराब मौसम के चलते जिला कुल्लू के लोग और पर्यटक एहतियात बरतें। पर्यटक बर्फ देखने के लिए सैलानी ऊंचाई वाले इलाकों में हरगिज न जाएं। कोहरा जमने के कारण गाडिय़ां फिसल कर हादसे का शिकार हो सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button