बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर में दो व्यक्तियों से लाखों की हेरोइन बरामद
हमीरपुर।हिमाचल के जिला हमीरपुर में एक इंजीनियर व उसके साथी से पुलिस ने लगभग 320 ग्राम हेरोइन बरामद की।बता दें कि राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 25 लाख बताई जा रही है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि शुक्रवार को एक गाड़ी में सवार जिले के दो व्यक्तियों शिवम पटियाल व सतीश कुमार से पुलिस ने नाके पर 320 ग्राम हेरोइन बरामद की।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमीरपुर में पिछले 10 सालों में यह सबसे अधिक हीरोइन की खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है व हीरोइन के खरीदारों की जांच में भी जुट गई है।