कर्मचारी महासंघ की हमीरपुर जिला इकाई ने राजस्व कॉलोनी के शिलान्यास पर मुख्यमंत्री का आभार जताया
हमीरपुर। उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ की हमीरपुर जिला इकाई ने टौणी देवी में तहसील भवन के लोकार्पण और हमीरपुर में राजस्व विभाग के आवासीय परिसर के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। महासंघ ने उपायुक्त देवाश्वेता बनिक का भी धन्यवाद किया है।
यहां जारी एक बयान में उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ की हमीरपुर जिला इकाई के प्रधान मनजीत ठाकुर, महासचिव मनीष चंदेल और अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से टौणी देवी तहसील भवन के लोकार्पण के साथ ही जिला मुख्यालय में प्रस्तावित राजस्व विभाग के आवासीय परिसर का भी शिलान्यास करके अधिकारियों-कर्मचारियों को बहुत बड़ी सौगात दी है। इससे ये अधिकारी-कर्मचारी बेहतर ढंग से कार्य कर सकेंगे। मनजीत ठाकुर और मनीष चंदेल ने बताया कि राजस्व विभाग के आवासीय परिसर के लिए उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने भी लगातार प्रयास किए। इसके लिए उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ उनका सदैव आभारी रहेगा।