शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

हिमाचल को राहतः आज कोरोना के आये 1,309 नए मामले, इतने मरीज़ो की मौत

शिमला। हिमाचल में आज कोरोना के मामलों से कुछ थोडी राहत मिली है। बता दें कि आज शाम तक कोरोना के 374 मामले सामने आए थे,वहीं अभी आई स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक आज नए मामलों का आकंडा बढकर 1309 हो गया है। आज सबसे अधिक केस कांगड़ा में 216,बिलासपुर में 51,चंबा 80, हमीरपुर 122, किन्नौर 6,कुल्लू 26, लाहौल-स्पीती 7, मंडी 144,शिमला 204,सिरमौर 133,सोलन 245,ऊना में 75 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश मे कोरोना से आज लोगों 59 की मौत हुई। जबकि आज 4059 मरीज़ स्वस्थ हुए है।

यह भी पढेंः Corona update: देश में एक दिन में 3,741 मरीज़ो की मौतें , इतने नए संक्रमित


किस जिले में आज कितने हुए ठीक

आज प्रदेश में 4059 लोग स्वस्थ हुए है। बिलासपुर में 352,चंबा 235, हमीरपुर 346, कांगड़ा 1152, किन्नौर  29 कुल्लू 80, लाहौल-स्पीती 12, मंडी 487,शिमला 222,सिरमौर 379,सोलन 418,ऊना में 347 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है।


यह भी पढें: कर्फ्यू के दौरान घर के बाहर सब्जी बेच रहे किशोर को पुलिस ने पीटा, मौत, दो कांस्टेबल निलंबित, होमगार्ड बर्खास्त

राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति

कुल मृतकों की संख्या -2752

कुल संक्रमित -179034

एक्टिव केस -25979

कुल हुए स्वस्थ- 150278

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button