सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
आचार संहिता की अनुपालना हेतु उड़न दस्ते गठित
ऊना।आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने दो उड़न दस्तों का गठन किया है, जो चुनावों के दौरान आचार संहित उलंघन पर नोडल अधिकारी के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों की जांच करके नोडल अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
प्रथम उड़न दस्ता एपीएमसी ऊना के सचिव सर्वजीत सिंह डोगरा (मोबाइल 7018089794) की अध्यक्षता में बनाया गया है, जिसमें अंकुश कुमार (मोबाइल 8437224622) व गुरदयाल सिंह (9418536904) शामिल हैं, जबकि दूसरा उड़न दस्ता खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विजय सिंह हमलाल (मोबाइल 8894600139) की अध्यक्षता में दीपक शर्मा (मोबाइल 8627908080) व रमेश कुमार (9882658857) शामिल हैं