कोरोना के चलते स्कूल और कॉलेजों में होने वाले कार्यक्रमों पर रोक,पढिए पूरी खबर
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के चलते बढते हए मामलों को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा निदेशालय ने स्कूल और कॉलेजों में होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। उच्च शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं, सरकार ने डॉक्टरों, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फिर से फील्ड में उतारने का फैसला लिया है।
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में रोजाना कोरोना के बडी सख्यां में मामले आ रहे है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने इन जिलों में सैंपल बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि 19 मार्च को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हुए फैसले को शिक्षण संस्थानों में लागू कर दिया गया है। शिक्षण संस्थानों में अब किसी भी तरह से भीड़ को जमा नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही आगामी आदेशों तक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि इन निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।