चौपाल के नेरवा में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही गांव के 4 लोगों की मौत
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के उपमंडल चौपाल के नेरवा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 लोगों की मौत हो गई। मृतक व्यक्तियों की पहचान महेंद्र सिंह (49) पुत्र नारायण सिंह गांव सांलडी, कान्हा सिंह (52) पुत्र जालम सिंह गांव सालडी, सुनील (35) पुत्र भीम सिंह गांव सालडी और सुरेंद्र (33) पुत्र हेतराम गांव सालडी शामिल हैं। यह सभी एक गांव के बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक चार व्यक्ति एक कार में सवार होकर नेरवा से सांलडी अपने घर की ओर जा रहे थे।
इस दौरान कॉलेज से 200 मीटर पहले एक कैंची मोड़ पर चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और कार लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी प्रदीप ठाकुर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला और घायल लोगों को सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचाया। जहां घायलों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।