सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन में लगाई घोषणाओं की झड़ी, करोड़ों की सौगात

सोलन। सोलन को नगर निगम बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए रविवार को सोलन के ऐतिहासिक ठोडो ग्राउंड में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करोड़ों रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास के साथ ही विकास कार्यों के लिए बजट की घोषणा की।


मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार ने जनमंच की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि जनमंच के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। जनमंच में आई करीब पचास हजार शिकायतों में से 90 फीसदी का मौके पर ही समाधान किया गया। इसी प्रकार से सहारा योजना के तहत भी लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने लोगों से आगामी नगर निगम चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने की अपील भी की। मुख्यमंत्र ने ओल्ड बस स्टैंड के पास पार्किंग के निर्माण और अन्य कार्यों के लिए सत्तर लाख रुपये का बजट जारी करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने सोलन के जोनल अस्पताल में डाक्टरों की कमी को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए पांच और डाक्टरों की तैनाती जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को भी पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कंडाघाट के अस्पताल में भी दो डॉक्टरों की तैनाती करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सोलन जिले में तीन जगह पर पार्किंग बनाने के लिए दो करोड़ रुपये का बट मंजूर करने की घोषणा की।



अभिनंदन समारोह के मौके पर सीएम ने ठोडो मैदान में ही जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित के मुख्य कार्यालय भवन की आधारशिला रखी। जयराम ठाकुर इसके बाद गिरी नदी से सोलन शहर की उठाऊ पेयजल योजना के सुधार एवं स्तरोन्नयन कार्य, सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धरोट व बसाल की विभिन्न बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना और ग्राम पंचायत मशीवर व जौणाजी के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना लगवासन के संव‌र्द्धन कार्य का शिलान्यास किया। ग्राम पंचायत कनैर व जधाणा की मैहली चरण दो उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना की आधारशिला, मॉडल करियर सेंटर जटोली और सोलन की जलापूर्ति प्रणाली के प्रथम चरण के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button