कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

शहीद लगन चंद मेमोरियल क्रिकेट कप के लिए तैयार भिंडी थाच !

बंजार। शहीद लगन चंद मेमोरियल क्रिकेट स्पर्धा को लेकर बंजार की शिल्ही पंचायत के गरूली ,परवाड़ी गांव की खेलकूद एवं पर्यटन विकास समिति पूरी तैयारी में जुट गई है , इस आयोजन को सफल और अलग बनाने के लिए बच्चों और महिलाओं में भी खासा उत्साह दिख रहा है l



शेतु देवी, पंचायत प्रधान।
खेलकूद एवं पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष रमेश कायथ , उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, सचिव डूर सिंह, कोषाध्यक्ष केहर सिंह आदि के मुताबिक गत वर्ष शहीद हुए गरूली गांव के युवा सैनिक लगन चन्द की स्मृति में शुरू की जा रही इस प्रतियोगिता का शुभारंभ उनके शहीदी दिवस 7 अप्रैल से शुरू होगा।  उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन पहाड़ के आंचल में भिंडी थाच नामक स्थान पर किया जा रहा है ,प्राकृतिक सौंदर्य से ओत-प्रोत इस स्थान पर पहुंचे ने के लिए खिलाड़ियों को मैच से पहले ट्रैकिंग कर यहां पहुंचना होगा प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की सुविधा के लिए खाने व ठहरने का इंतजाम समिति द्वारा किया जाएगा l पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती इस प्रतियोगिता में बीड़ी ,सिगरेट, शराब तथा पानी और अन्य पेय पदार्थों की प्लास्टिक की बोतलों आदि पर प्रतिबंध रहेगा l हालांकि इस दौरान जड़ी-बूटी युक्त चाय और स्थानीय व्यंजनों की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी l



शिल्ही के उप प्रधान मोहर सिंह ठाकुर
ग्राम पंचायत शिल्ही के उप प्रधान मोहर सिंह ठाकुर ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने तथा सेना में जाने के लिए प्रेरित करना, युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम बनाने के साथ-साथ पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन की चेतना विकसित करना भी है l इस आयोजन का उद्देश्य जहां क्षेत्र में शहीद की यादों को संजोए रखना है वहीं क्षेत्र के अनछुए स्थलों को प्रकाश में लाना है,  इससे घाटी के युवा प्रकृति प्रेम के साथ-साथ स्वरोजगार की दिशा में भी कदम बढ़ाने की ओर एक आगाज होगा l
ग्राम पंचायत शिल्ही की प्रधान शेतु देवी ने कहा कि पहाड़ के शिखर पर कुछ हटकर इस प्रतियोगिता की शुरुआत है और आगामी साल से समिति और स्थानीय पंचायत देश भर के क्रिकेट प्रेमियों को इस प्रतियोगिता में शरीक होने और प्रायोजक बनने के लिए आमंत्रित करेगी l ग्रामीण स्तर पर यह पहला प्रयास है कि खिलाड़ियों के लिए  रहने व ठहरने की समुचित व्यवस्था की जा रही है l इस प्रतियोगिता में क्रिकेट के साथ-साथ पहाड़ी नाटी और महिलाओं की रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी lसमिति के अध्यक्ष रमेश कायथ ने  इस क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से निवेदन किया है कि यदि टीम अपने साथ रहने के लिए टेंट, स्लीपिंग बैग आदि लाए तो हमें इस आयोजन को और सफल बनाने में सुविधा होगी l उन्होंने सभी क्रिकेट प्रेमियों से इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है l



हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें।
ट्विटर पर हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button