बिलासपुर में अधिवक्ताओं का धरना-प्रदर्शन, जानिये कारण
बिलासपुर। जिला अधिवक्ता संघ बिलासपुर ने वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र कुमार हांडा की संदेहास्पद परिस्थितियों में कोविड सेंटर आईजीएमसी शिमला में हुई मौत को लेकर अनिश्चितकालीन शांतिपूर्वक क्रमिक धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कहा कि जब तक प्रदेश सरकार इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश नहीं देती, तब तक यह क्रमिक धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा।
जिला अधिवक्ता संघ बिलासपुर के तत्वावधान में इस प्रदर्शन के लिए संघर्ष समिति का गठन किया गया है। अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता दौलत राम शर्मा, संयोजक तेजस्वी शर्मा व भगत सिंह वर्मा, रजनीश शर्मा व पूजा डोगरा को सदस्य नियुक्त किया गया है। जिला अधिवक्ता संघ बिलासपुर के उपाध्यक्ष अधिवक्ता सर्वजीत सिंह ने कहा कि धरना शांतिपूर्वक, क्रमिक और 11 बजे से 2 बजे तक प्रतिदिन रहेगा। संघ की मांग को सरकार के समक्ष प्रभावी तरीके से रखा जाएगा। समिति के अध्यक्ष दौलत राम शर्मा ने कहा कि कोविड सेंटरों में हो रही अनियमितताओं को सरकार गंभीरता से ले और राजेंद्र हांडा की संदेहास्पद मृत्यु पर संज्ञान लेते हुए न्यायिक जांच के आदेश दे।
धरना प्रदर्शन वीरवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। अधिक्वरक्ताओं ने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश नहीं देती है तब तक यह क्रमिक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा जो कि कुछ समय के बाद उग्र रूप पूरे हिमाचल प्रदेश में अधिवक्ताओं द्वारा किया जाएगा । आज इस धरना प्रदर्शन में हमारे जिला बिलासपुर संघ के वरिष्ठ अधिवक्ताओं में सर्वजीत सिं, उपाध्यक्ष, जिला बार संघ, बिलासपुर, तुषार डोगर, मस्त राम बंस, नितिन कौंड, राकेश ठाकुर ने इस क्रमिक धरना प्रदर्शन की दूसरे दिन अगुवाई की।