नौकरी/युवाशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Trending

JOB: हिमाचल के युवाओं के लिए नौकरी का मौका; भरे जाएंगे 597 पद, देखें डिटेल

खबर को सुनें

मंडी। हिमाचल बेरोजगार चयन सेवा संगठन लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणियों के 597 पदों को भरने के लिए प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 17 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

उम्मीदवार 01907-292034, 94181-39918, 62305-90985 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रबंध निदेशक अश्वनी कुमार ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में सिविल सुरक्षा गार्ड के 120 पद, भूतपूर्व सैनिक सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 33, सिविल गनमैन के 17, ऑफिस को-ऑर्डिनेटर फीमेल के 23, आईटीआई ऑल ट्रेड पासआउट के 42, पोलीटेक्नीक ट्रेड पासआउट के 29, फील्ड इन्वेस्टिगेटर के 16, लैब टेक्नीशियन के 14, फील्ड एडमिशन काउंसलर के

18, बिजनेस डिवेलपमेंट मैनेजर आपरेशन के 12, ड्राइवर के 19, जूनियर आफिस असिस्टेंट के 35, स्टाफ नर्स एएनएम के 32, स्टाफ नर्स जीएनएम के 23, एचआर मैनेजर के 16, भर्ती अधिकारी एजेंट के 37, डाटा एंट्री आपरेटर के 32,

फार्म सेल्स एग्जीक्यूटिव के 20, होटल वेटर के 15, बस कंडक्टर के 15, पेपर सेटर एग्जामिनर के 10 व चौकीदार कम हेल्पर के 19 पद भरे के लिए व्हाट्सएप 85808 32076 पर 17 मार्च शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 31 मार्च को उम्मीदवारों के व्हाट्सऐप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी। वेतन 10510 से 30810 रुपए दिया जाएगा, अन्य वित्तीय सुविधाएं भी हैं। आवेदन शुल्क परीक्षा शुल्क 1880 रुपए देने होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button