स्वास्थ्य
कई रोगों के लिए रामबाण है फिटकरी, जानिए इसके अचूक फायदे
फिटकरी देसी इलाज है। सालों से लोग इसका प्रयोग करते आए हैं। इसका कारण हैैं इसमें पाए जाने वाले औषधीय गुण।एक छोटी सी फिटकरी कई तरह से फायदेमंद हो सकती है। फिटकरी कई तरह के इंफेक्शन और घावों को काफी तेजी से ठीक कर सकती है। सभी के घरों में फिटकरी का इस्तेमाल होता है।
रसायन विज्ञान में इसे पोटैशियम एल्युमिनियम सल्फेट के नाम से जाना जाता है।आयुर्वेद में भी फिटकरी के बहुत से औषधीय गुण बताए गए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इसका इस्तेमाल सेहत, खूबसूरती और अन्य फायदों के लिए भी किया जा सकता है। गंदगी को साफ करना फिटकरी का सबसे अच्छा गुण है। इसका प्रयोग मुख्यत: पीने के पानी को साफ करने के लिए किया जाता है, ताकि पानी में मौजूद कीटाणु नष्ट और पानी साफ हो जाए।इसके अलावा त्वचा की सफाई के लिए भी फिटकरी का उपयोग आमतोर पर किया जाता है।
फिटकरी के इस्तेमाल के फायदेः-
-
चोट लग जाने पर आमतौर पर फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है।
-
चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में फिटकरी काफी फायदेमंद है।
-
पसीने की बदबू दूर करने के लिए फिटकरी फायदेमंद है।
-
दांतों की समस्या में कारगर है।
-
दमा, खांसी और बलगम की समस्या का समाधान करती है फिटकरी।
-
सिर की गंदगी और जुंओं को मारने का घरेलू उपाय है, फिटकरी।
-
यूरीन इंफेक्शन होने पर फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है।
ये भी पढ़ें-
रामबाण : इन बीमारियों में फायदेमंद है लहसुन
बड़ा गुणकारी है ये सरसों का तेल, जानिये फायदे
खांसी : बड़े काम के हैं ये घरेलू नुस्खे
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।