अभिषेक सोनी फिर धमाल मचाने को तैयार, अब लाएंगे कहलूरी फोक मैशप
बिलासपुर। सांवरा फेम बिलासपुर के गायक अभिषेक सोनी अब फिर धमाल मचाने की तैयारी में हैं। सोनी अब कहलूरी फोक मैशप लेकर आ रहे हैं। उन्होंने बिलासपुर के लोकगीतों को जोड़कर कहलूरी गीतों का एक गुलदस्ता तैयार किया है। जिसे राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के दौरा अभिषेक सोनी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
सोनी ने बताया कि इस फोक मैशप में हिमाचली मुुंडा श्याम भी नजर आएंगे। उन्होंने बिलासपुर के लोक गीतों को प्रमोट करने के लिए सहयोग किया है। हाल ही में इस कहलूरी फोक मैशप की शूटिंग पूरी हुई है। जिसे बिलासपुर के ऐतिहासिक सांडू मैदान, लुहणू मैदान और मारकंडेय मंदिर में शूूट किया गया है। इसमें गायक अभिषेक सोनी व हिमाचली मुंडा श्याम पर कई दृश्य फिल्माए गए। इस कहलूरी फोक मैशप का संगीत प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर परमजीत पम्मी ने तैयार किया है, जबकि वीडियो डायरेक्टर अभिषेक डोगरा हैं। डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी (डीओपी) आकाश वर्मा ने की है। वहीं, सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लांच किए गए फोक मैशप के पहले पोस्टर को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। उधर, गायक अभिषेक सोनी ने बताया कि बिलासपुर की लोक संस्कृति का अपना एक अलग स्थान है। यहां के लोक नृत्य व लोक गीत बहुत प्रसिद्ध हैं। लेकिन, बिलासपुर के ऐसे बहुत से लोकगीत हैं, जो अभी तक अधिक प्रचलित नहीं हैं। ऐसे गीतों को उन्होंने इक_ा करके उनका मैशप तैयार किया है। उन्होंने बताया कि इन गीतों को शूट भी काफी आधुनिक तरीके से किया गया है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा। कहलूरी फोक मैशप को 17 मार्च यानि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के शुभारंभ पर रिलीज करने की योजना है।