कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूधर्म-संस्कृतिबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
Trending

हो जाइये तैयार, इस बार श्रीकृष्ण भजन पर झुमाएंगे भजन गायक अभिषेक सोनी

 जल्द लेकर आ रहे हैं श्रीकृष्ण भजन "बंसरी दे बोल", भजन की शूटिंग पूरी

सोशल मीडिया पर लॉन्च हुआ पोस्टर, जल्द Abhishek Soni Official यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा भजन
बिलासपुर। धार्मिक गायन के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुके बिलासपुर के भजन गायक अभिषेक सोनी जल्द एक नया भजन “बंसरी दे बोल” लेकर आ रहे हैं। इसकी तैयारी इन दिनों जोरों पर चल रही है। इस भजन का ऑडियो तैयार करने के बाद अब भजन के फिल्मांकन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है।




उत्तर भारत के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक परमजीत पम्मी द्वारा मधुर संगीत से सजाए गए इस भजन को अभिषेक सोनी के चाहने वालों की ओर से भरपूर प्यार मिलने की उम्मीद है। निर्देशक आरके सूरी के निर्देशन में फिल्माए गए इस भजन की वीडियोग्राफी आकर्षक लोकेशन में की गई है।
Abhishek Soni : गायक अभिषेक सोनी का एक और कीर्तिमान, यू-ट्यूब ने सिल्वर प्ले बटन से नवाजा




भजन गायक अभिषेक सोनी ने बताया कि उनका प्रयास हिमाचल प्रदेश की संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना है। इस भजन में लोक संगीत की महक भी होगी। इससे पहले उनके कई भजन रिलीज हो चुके हैं। जिनमें सांवरा.., उड़ देया पंछियां.., माता रानी तू है बड़ी प्यारी.., फकीरी.., उचिया धारा भोला बसया.., नजारा तेरे मंदरा दा.., मिट्टी दा तू पुतला.., दो हार बणाये.., भोले तेरी शादी.., अपना कोई ना बना.., बंसरी वाला.., मैं गलिये गलिये रोई.. व मेरी मईया.. आदि भजन शामिल हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनके सैंकड़ों भजन हैं, जिसमें से कई भजनों को एक मिलियन (10 लाख) से अधिक दर्शक देख चुके हैं।
सांवरा फेम अभिषेक सोनी जल्द लेकर आ रहे हैं भजन ‘मिट्टी का तू पुतला’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button