बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर मे 8 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव
हमीरपुर । जिला में रविवार को 8 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि गांव रैल में कार्यरत 50 और 46 वर्षीय दो महिलाओं तथा एक 16 वर्षीय लड़की, गांव नाहलवीं की 39 वर्षीय महिला और 13 वर्षीय लड़की, गांव समोह की 72 वर्षीय महिला और गांव पंजवीं के 30 वर्षीय युवक की रिपोर्ट आरटी-पीसीआर टैस्ट में पाॅजीटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रविवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 15 सैंपल लिए गए, जिनमें मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर के एक व्यक्ति का सैंपल पाॅजीटिव निकला है।