पिछले 24 घंटों में 275 लोगों की मौत, 47,262 नए मामले दर्ज
नई दिल्ली। पांच राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में बढोत्तरी दर्ज की जा रही है और नए मामलों में इन राज्यों का योगदान 77.44 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47,262 नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए कोरोना के नए मामलों में 6 राज्यों का समग्र योगदान 81.65 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक 28,699 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद पंजाब में 2,254 और कर्नाटक में 2,010 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
अब तक कोरोना से कुल 1,12,05,160 मरीज हुए स्वस्थ
भारत में कुल सक्रिय मामले आज बढकर 3,68,457 हो गये। जो कुल पॉजिटिव मामलों का 3.14 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय केस भार में 23,080 नए मामले जुड़े हैं।भारत में अब तक कोरोना से कुल 1,12,05,160 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और राष्ट्रीय रिकवरी दर 95.49 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में 275 लोगों की कोरोना से मौत
पिछले 24 घंटों में 23,907 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और 275 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। कोरोना से होने वाली मौतों में 6 राज्यों से 83.27 प्रतिशत मामले हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 132 लोगों की मौत हुई है और पंजाब में 53 तथा छत्तीसगढ़ में 20 लोगों की मौत हुई है।