देश-दुनिया
स्कूटी पर ले जा रहा था शराब, फिर हुआ ये
चमोली। (उतराखंड) यशवन्त सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला चमोली के निर्देशन में मादक पदार्थों, अवैध शराब के विरुद्ध जिला में चलाये गये सघन चैकिंग अभियान के दौरान आज कर्णप्रयाग पुुलिस द्वारा एक अभियुक्त किरधन सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी ग्राम-खडोली, जिला चमोली, से 03 पेटी(36 बोतल)अवैध अंग्रेजी शराब के साथ स्थान चटवापीपल से गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी स्कूटी पर शराब ले जा रहे था। आरोपी के विरुद्घ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।