शहरी निकाय चुनाव : मंडी में दूसरे दिन 58 उम्मीदवारों ने दाखिल किए पर्चे
मंडी। मंडी जिला में शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन जिला में कुल 58 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने दी । बता दें, नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन 24 दिसंबर को 35 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था।
मंडी जिला में 4 नगर परिषद और 2 नगर पंचायतें हैं। सुंदरनगर, नेरचौक, सरकाघाट और जोगिंदरनगर नगर परिषद हैं और रिवालसर और करसोग नगर पंचायत हैं।
ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि नगर परिषद एवं नगर पंचायत चुनावों के लिए नामांकन के दूसरे दिन नगर परिषद सुंदरनगर में 15, नगर परिषद नेरचौक में 13, नगर परिषद जोगिंदरनगर में 7, नगर परिषद सरकाघाट में 4, नगर पंचायत रिवालसर में 8 और नगर पंचायत करसोग में 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद सुंदरनगर के लिए दूसरेे दिन भरे गए कुल 15 नामांकन में 6 महिला और 9 पुरूष प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए। नगर परिषद सुंदरनगर में कुल 13 वार्ड हैं।
नगर परिषद सरकाघाट में दूसरे दिन भरे गए 4 नामांकन में 1 महिला और 3 पुरूष प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए। नगर परिषद सरकाघाट में कुल 7 वार्ड हैं।
नगर परिषद नेरचौक में दूसरे दिन कुल 13 नामांकन भरे गए। इनमें में 6 महिला और 7 पुरूष प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए। नगर परिषद नेरचौक में कुल 9 वार्ड हैं।
नगर परिषद जोगिंदरनगर में दूसरे दिन कुल 7 नामांकन भरे गए। इनमें 3 महिला और 4 पुरूष प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए। नगर परिषद जोगिंदरनगर में कुल 7 वार्ड हैं।
नगर पंचायत करसोग में दूसरे दिन कुल 11 नामांकन भरे गए। इनमें 7 महिला और 4 पुरूष प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए। वहीं नगर पंचायत रिवालसर में 8 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए। इनमें 4 महिला और 4 पुरूष प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए। नगर पंचायत करसोग और रिवालसर में 7-7 वार्ड हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया वीरवार 24 दिसम्बर से आरम्भ हुई है। उम्मीदवार 24 और 26 दिसंबर के उपरांत अब 28 दिसम्बर, 2020 को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि 29 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 31 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन वापस ले सकेंगे। नामांकन पत्र वापिस लेने के तुरन्त बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिये जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि मतदान 10 जनवरी, 2021 को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मतदान के तुरन्त बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी और फिर तत्काल बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।