पुलिस को आपातकालीन नंबर पर नशे मे दी गलत सूचना, फिर हुआ ये

पिथौरागढ़ (उतराखंड)। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के अनुसार आपातकालीन नंबर डायल- 112 पर भ्रामक/असत्य सूचना देने पर, थाना गंगोलीहाट पुलिस ने दो व्यक्तियों का पुलिस एक्ट के अंतर्गत किया 5000-5000/- का चालान।
प्रीति प्रियदर्शिनी, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के आदेशानुसार, विमल कुमार आचार्य, अपर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ एवं राजन सिंह रौतेला, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देशन में पुलिस कंट्रोल रूम में भ्रामक/असत्य सूचना देने वालों के विरुद्ध लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बीते शनिवार की रात्रि को कॉलर पूरन चन्द पुत्र गोपाल राम निवासी ग्वासीकोट, थाना- गंगोलीहाट एवं महेश चन्द पुत्र हरक राम निवासी ग्वासीकोट द्वारा डायल- 112 पर सूचना दी कि हमारे साथ मारपीट की जा रही है। उक्त सूचना पर थाना गंगोलीहाट से फोर्स रवाना किया गया तो कॉलर द्वारा बताए गए स्थान पर इस प्रकार की कोई घटना नहीं हो रही थी। दोनों व्यक्तियों द्वारा शराब के नशे में पुलिस को भ्रामक/असत्य सूचना दी गई। जिस पर कॉलर पूरन चन्द व महेश चन्द उपरोक्त को थाना गंगोलीहाट बुलाया गया तथा पुलिस को भ्रामक/असत्य सूचना देने के जुर्म में धारा 83(2) उत्तराखंड पुलिस एक्ट 2007 के तहत 5000 रुपये प्रत्येक व्यक्ति, का चालान किया गया तथा भविष्य में इस तरह का कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी गई।