भ्रष्टाचार : पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर पर दर्ज होगी एफआईआर
देहरादून । त्रिवेंद्र सरकार भ्र्ष्टाचार पर वार करते हुए पीडब्ल्यूडी अधिकारी पर पर मुकदमा दर्ज कराने जा रही है। आय से अधिक सम्पत्ति व भ्र्ष्टाचार के मामले में घिरे उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। शासन ने जांच में दोषी पाए गए चीफ इंजीनियर के खिलाफ FIR एफआरआई दर्ज कराने का फैसला किया। वह वर्तमान में देहरादून जोन में तैनात हैं। हाल ही में शासन की सतर्कता समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस फैसले के अप्रूवल के लिए चीफ इंजीनियर की फ़ाइल सतर्कता विभाग में भेज दी गयी।
यह है पूरा मसला
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने फैसले की पुष्टि करते हुए बताया कि चीफ इंजीनियर के भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की गोपनीय जांच हुई थी। जांच में उनके खिलाफ सुबूत भी मिले हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि सतर्कता समिति की बैठक में इस मुद्दे पर विचार किया गया। समिति के सामने दो विकल्प थे। पहला, आरोपी के खिलाफ खुली जांच करवाई जाय और दूसरा एफआरआई दर्ज की जाए। मुख्य सचिव ने बताया कि सतर्कता समिति की बैठक में चीफ इंजीनियर के मामले में शासन ने मुकदमा दर्ज करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले से जुड़ी फ़ाइल अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के कार्यालय भेज दी गयी है। अप्रूवल के बाद शीघ्र ही कार्रवाई के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।