हिमाचल
हिमाचल में आज से फिर बदलेगा मौसम
शिमला। प्रदेश में आज से फिर मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 26 दिसंबर से मौसम में फिर बदलाव होगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 26 दिसंबर को प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार जताए हैं। 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। इसके बाद मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
नए साल की पूर्व संध्या पर भी बर्फबारी के आसार नहीं
हिमाचल प्रदेश में नए साल की पूर्व संध्या पर भी बर्फबारी के आसार नहीं हैं। 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। 29 से 31 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है। 27 और 28 दिसंबर को अगर बर्फबारी होती है तो सैलानियों के लिए यह बड़ी राहत होगी।