अपराध/हादसे
नड्डा के काफिले पर हमले में सात लोग गिरफ्तार
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की घटना पर अब एक्शन हुआ है। बंगाल पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अभी तक 3 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जबकि सात लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं।
बंगाल पुलिस ने पत्थरबाजी के मामले में भी अज्ञात लोगों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं। इसके अलावा पुलिस ने एक एफआईआर बीजेपी नेता राकेश सिंह के खिलाफ दर्ज की है। जिनपर भीड़ को भड़काने का आरोप लगा है। इस पूरे मामले को लेकर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है। राज्यपाल का कहना है कि बंगाल में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है, ममता सरकार को संविधान का पालन करना चाहिए।
ये भी पढ़ें-
नड्डा के काफिले पर बंगाल में हमला, पत्थर से विजयवर्गीय की कार के शीशे टूटे