बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
मिलावटखोरों पर शिकंजाः बिलासपुर में आटा मिल से भरे सैंपल , 81 बोरियां सील
बिलासपुर। जिले की एक आटा मिल से रेत मिलाकर आटा सप्लाई कर सेहत से खिलवाड़ करने के मामले में जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग हरकत में आ गया है। गुरुवार को जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी पवन शर्मा ने विभागीय निरीक्षक के साथ संबंधित फ्लोर मिल का निरीक्षण किया और वहां मौजूद आटे की 81 बोरियों को सील कर दिया। विभाग ने आटे के सैंपल भी जांच के लिए भेजे हैं। विभाग की इस कार्रवाई से आटा मिल मालिकों में हड़कंप है।
टीम ने औद्योगिक क्षेत्र बिलासपुर स्थित दो अन्य आटा मिलों से भी आटे के सैंपल लिए हैं। इन्हें भी जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। विभाग ने सभी निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आने वाली आटा मिलों से आटे के सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए लैब में भेजें। साथ ही कहा है कि बाहरी राज्यों या अन्य जिलों से आने वाले आटे के साथ अन्य खाद्य पदार्थों की जांच करें। गौरतलब है कि सिविल सप्लाई विभाग घुमारवीं के इंस्पेक्टर विनोद कपिल ने बीते दिन बिलासपुर की एक फ्लोर मिल के गोदाम में दबिश दी तो वहां मिलावटी आटा पाया गया। इसमें रेत मिला होने का अंदेशा होने पर उन्होंने मौके पर ही चपाती बनवाई और इसे मिल मालिक को खाने के लिए कहा। मिल मालिक ने इस रोटी को खाने से इनकार करते हुए आटे में रेत मिलाने की बात स्वीकार की थी। फ्लोर मिल से 90 क्विंटल आटे की सप्लाई एक ट्रक में सिविल सप्लाई घुमारवीं के गोदाम में पहुंची थी। इस आटा की सरकारी डिपुओं में सप्लाई होनी थी।