सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

सिरमौर में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति अध्यक्ष व सदस्याें का रोस्टर जारी

खबर को सुनें

नाहन। जिला सिरमौर के सभी 6 विकास खण्डों में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्यो के चुनाव का रोस्टर आज जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के. परूथी ने  जारी कर दिया है।
जारी की गई सूची के अनुसार जिला परिषद सदस्यो के 17 वार्डो में कमरउ, भंगानी, माजरा, बनकला और बाग पषोग वार्डो को महिलाओं के लिए, तथा कांडो भटनोल, गवाली व कालाअंब वार्डो को अनुसूचित जाति महिला तथा संगडाह को अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए जबकि षिल्ला को अन्य पिछडा वर्ग के लिए और बद्रीपुर व रामपुर भारापुर को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है जबकि नोहराधार, ददाहू, नारग, षिलाजी व देवठी मझगांव को अनारक्षित रखा गया है।
इसके अतिरिक्त पंचायत समिति के अध्यक्ष पदों के लिए नाहन में अन्य पिछडा वर्ग महिला, पांवटा साहिब में अनुसूचित जाति, षिलाई में अनुसूचित जाति महिला, राजगढ में महिला जबकि संगडाह व पच्छाद में अनारक्षित रखा गया है।
इसी प्रकार पंचायत समिति सदस्यों के लिए विकास खण्ड पांवटा में पंचायत समिति वार्ड्र दुगाना, सतौन, भजौन, बनौर, खोदरी, मानपुर देवडा, कुन्डियों, ब्यास, छछेती, सेनवाला मुबारीकपुर, माजरा व मिश्रवाला को महिला आरक्षित व नघेता, भंगानी, मुगलांवाला करतारपुर, पातलियों व हरीपुर खोल को अनुसूचित जाति महिला के लिए तथा टटीयाणा, भाटावाली, शरली मानपुर को अन्य पिछडा वर्ग महिला आरक्षित रखा गया है जबकि निहालगढ, कोलर, पुरूवाला और जामनीवाला को अनुसूचित जाति के लिए तथा अमरकोट, बद्रीपुर व धौलाकुआं को अन्य पिछडा वर्ग के लिए व शेष वार्डो में जामना, कमरउ, बडवास, कोडगा, राजपुर, डान्डा, गोरखूवाला, डोबरी सालवाला, षिवपुर, कुन्जा, कांडो कान्सर, भरोग बनेडी और रामपुर भारापुर को अनारक्षित रखा गया है।
इसी प्रकार विकास खण्ड संगडाह के वार्ड माईना घडेल, लुधियाना, भाटन भुजौन्ड और लाना चेता महिला के लिए व गैहल, बडोल, सांगना व संगडाह अनुसूचित जाति महिला के लिए तथा नोहराधार को अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए आरक्षित रखा गया है इसी प्रकार दाना घाटों, कोटी धीमान व खाला क्यार अनुसूचित जाति के लिए और चाडना, भराडी, सैंज, भाटगढ और चोकर वार्ड अनारक्षित है।
विकास खण्ड राजगढ के वार्ड हाब्बन, दाहन, दीदग, भुईरा को महिला के लिए व नेहरटी बघोट, करगाणू, राणाघाट व देवठी मझगांव के वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित रखे गए है। वार्ड बोहल टालिया, षिंलाजी व डिब्बर अनुसूचित जाति तथा कोटी पधोग, शाया सनौरा, काथली भरण व टिक्कर वार्ड अनारक्षित है।
विकास खण्ड पच्छाद के वार्ड मानगढ, काटली, सुरला जनोट, बनी बखोली व दाडो देवरीया महिला के लिए और लाना भल्टा, बजगा, सरांहा अनुसूचित जाति महिला तथा सिरमौरी मन्दिर, नैना टिक्कर व डिलमन अनुसूचित जाति जबकि वासनी, लाना बांका, बाग पषोग व नारग वार्डो को अनारक्षित रखा गया है।
विकास खण्ड षिलाई के वार्ड अजरोली, रास्त, बाली कोटी व नाया पजौंड को महिला के लिए और कोटी भौंच, झकान्डों व बादली अनुसूचित जाति महिला जबकि कांडों भटनोल को अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए आरक्षित रखा गया है इसी प्रकार कुहंट और मिल्लाह अनुसूचित जाति तथा शेष जरवा जुनेली, गवाली, षिलाई, कोटा पाब व बकरास वार्डो को अनारक्षित रखा गया है।
विकास खण्ड नाहन के वार्ड नाहन, नेहर सवार, बनकला, व बनेठी महिला उम्मीदवार के लिए और नेहली धीडा, पंजाहल व कालाअंब अनुसूचित जाति महिला के लिए तथा सतीवाला अनुसूचित जनजाति महिला के लिए व कौलावाला भूड वार्ड को अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है जबकि विक्रमबाग, त्रिलोकपुर व नावणी अनुसूचित जाति  तथा आमवाला सेनवाला अनुसूचित जनजाति व बर्मा पापडी अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित है जबकि पनार, ददाहू, थाना कसोगा व सुरला वार्ड अनारक्षित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button