मंडी जिले की पंचायत समितियों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण रोस्टर जारी
मंडी। मंडी जिला में पंचायत समितियों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है। उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला मंडी में सामान्य निर्वाचन 2020 के लिए सभी 11 पंचायत समितियों के अध्यक्ष पद का आरक्षण रोस्टर जारी किया है।
रोस्टर के मुताबिक 11 में से 6 पंचायत समितयों में अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है।
पंचायत समिति चौंतड़ा व गोपालपुर का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला, बल्ह पंचायत समिति का अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, और सदर, गोहर तथा दं्रग पंचायत समिति का अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
वहीं धर्मपुर पंचायत समिति का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति, जबकि करसोग, सुन्दरनगर, सराज तथा बालीचौकी पंचायत समिति का अध्यक्ष पद अनारक्षित रखा गया है।