सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
जिला परिषद ऊना की त्रैमासिक बैठक 24 फरवरी को
ऊना । जिला परिषद ऊना की त्रैमासिक बैठक 24 फरवरी 2021 को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में निर्धारित की गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज ने आज कहा कि बैठक में परिषद के आय-व्यय के अनुमोदन के साथ-साथ विभिन्न मदों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में जिला परिषद की स्थाई समितियों का गठन किया जाएगा तथा 15वें वित्तायोग के तहत प्राप्त अनुदान राशि के बारे में भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी सदस्यों से निश्चित तिथि व समय पर जिला परिषद सभागार पहुंचकर बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है।