बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
चंबा में यहां पर होंगी कमर्शियल टेंडेम पैराग्लाइडिंग गतिविधियां
चंबा। जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि निदेशक अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल सेवाएं विभाग एवं अध्यक्ष तकनीकी कमेटी द्वारा संस्तुति के पश्चात कमर्शियल टेंडेम पैराग्लाइडिंग गतिविधियों के लिए निदेशक हिमाचल प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन द्वारा नैनीखड्ड के गांव रैना में टेक ऑफ स्थल और जारेई गांव में लैंडिंग स्थल के तौर पर प्रयोग के लिए अनुमति के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त स्थलों को हिमाचल प्रदेश एयरो स्पोर्ट्स नियम 2004 के तहत तकनीकी कमेटी द्वारा संस्तुति के पश्चात अधिसूचित किया गया है। विभाग के साथ पंजीकृत सभी पैराग्लाइडिंग पायलटों को सभी सुरक्षा मानकों और निर्धारित शर्तों के साथ प्रयोग के लिए स्थल को खोल दिया गया है ।