टिक्कर के लोगों ने धर्माणी का जताया आभार, जानिए क्यों
घुमारवीं।ग्राम पंचायत पनौल के गांव टिक्कर के लोगों ने पूर्व विधायक राजेश धर्माणी का गांव में सड़क पहुंचाने के लिए धन्यवाद किया है प्रैस को जारी बयान में ग्रामीणों सुख देव, रामलाल,गरजा राम,ज्ञान चंद,अनिल कुमार, शुशील कुमार, देशराज, संजीव कुमार, मस्त राम,रत्नी देवी, शकुंतला देवी, रमेशचंद,रीना शर्मा,बवीता कुमारी आदि ने कहा कि यह गांव काफी समय से सड़क सुविधा से वंचित था जिस कारण ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता था अगर कोई बिमार भी हो जाता तो पालकी में मरीज को सड़क तक पहुंचाना पड़ता था इस के लिए लोगों ने राजेश धर्माणी से मांग की थी कि इस गांव को भी सड़क सुविधा से जोड़ा जाए इसके लिए उनके प्रयास सफल हुए तथा वे आनंद शर्मा राज्य सभा सांसद से सड़क के लिए पैसा मंजूर करवा कर लाए तथा गांव वासियों का सड़क का सपना साकार हुआ आज ग्रामीणों ने इसकी खुशी में गांव में प्रसाद बांटा तथा साथ ही सभी ने मिलकर सड़क का पूजन भी किया तथा साथ ही सड़क के लिए भूमि देने के लिए ग्रामिणो का भी धन्यवाद किया