बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

सरकार के 3 साल होने पर घुमारवीं में बंटी मिठाई

घुमारवीं। हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का रविवार को तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। कोरोना काल के चलते सरकार ने तीन साल पूरा होने का जश्न बडे स्तर पर न आयोजित कर वर्चुअल रूप में मनाया। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी मंडलों में एलईडी लगाकर इस कार्यक्रम को प्रसारित किया गया।

शिमला से आयोजित हुए इस कार्यक्रम को घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में घुमारवीं मिलन पैलेस व भराड़ी में भी भाजपा वर्करों ने देखा। सरकार के तीन साल पूरा होने पर घुमारवीं में मिठाई वितरित कर खुशी मनाई। इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को भी एल ई डी के माध्यम से सुना। घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में दो एलईडी स्क्रीन लगाई गई। जिसमें एक मिलन पैलेस घुमारवीं तथा दूसरी एलईडी स्क्रीन भराड़ी में लगाकर शिमला से प्रसारित कार्यक्रम देखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर किया। इन कार्यक्रमों में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का तीन साल का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में आम आदमी के हित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिनमंें मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन योजना, जनमंच, पेंशन के लिए आयु 80 साल से घटाकर 70 साल करना, गृहणी सुविधा व हिम केयर सहित कई ऐसी योजनाएं शामिल है। जिससे समाज कल्याण के कार्यों पर तेजी से कार्य हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए कार्यक्रम उज्ज्वला योजना आयुष्मान भारत की भी सराहना की । वहीं ,इस कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओ को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार व सांसद अनुराग ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिला।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, महासचिव राजेश शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, जिला फेडरेशन चेयरमैन एवं मीडिया प्रभारी महेंद्र पाल रतवान, एस सी मोर्चा जिला महामंत्री अमरनाथ धीमान, कैप्टन सुरजीत, राकेश कुमार पिंकू, कैप्टन जीत राम, बाल चंद शारदा, सरवन जम्वाल, सूंका राम, राम चंद, अमृत लाल, सुरेंद्र कौशल, पंकज चंदेल, संदीप, बिशन दास, सतपाल, जिला युवा मोर्चा महासचिव दिनेश ठाकुर, मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, मंडल युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मदन लाल वर्मा, संदीप चंदेल, कुलतार पटियाल, केशव शर्मा, सुभाष, शिव कुमार, नवीन कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष कमलेश ठाकुर, गोमती शर्मा, विमला देवी, बबीता शर्मा, आईटी प्रमुख वीरेंद्र लखनपाल, संदीप शर्मा , सतीश ठाकुर, टी शर्मा व मनीष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button