शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

काजा में पंचायत चुनाव के लिए अंतिम दिन इतने उम्मीदवारों ने पेश की दावेदारी

काजा।कार्यालय निर्वाचन अधिकारी पंचायत व खंड विकास स्पिति स्थित काजा में पंचायत चुनाव 2020-21 के तहत नामांकन की अंतिम दिन शनिवार को था। काजा खंड की 13 पंचायतों में बीडीसी सदस्य, प्रधान, उप प्रधान, वार्ड सदस्य के पदों के लिए नामांकन भरा है। नामांकन की छटनी चार जनवरी और छह जनवरी नाम वापसी व प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रदर्शन होगा। मतदान 17 जनवरी और 17 जनवरी का ही मतगणना, बीडीसी सदस्य के पदों के लिए मतगणना 22 जनवरी को होगी। काजा खंड की नौ पंचायतों में बीडीसी सदस्य, प्रधान उप प्रधान व वार्ड सदस्य के लिए एक एक उम्मीदवार ने की नामांकन भरा है। ऐसे में निर्विरोध नौ पंचायतें काजा खंड में चुन ली गई हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ज्ञान सागर नेगी ने बताया कि अभी डैमूल और ताबो पंचायत में नाम वापसी तक सर्वसम्मति से पंचायत प्रतिनिधि चुने जाने की उम्मीद है। काजा खंड के जिन पंचायतों में निर्विरोध प्रतिनिधि चुने गए है। उनमें लोगों की राय है कि कोविड के चलते चुनाव करवाना काफी चुनौतीपूर्ण था। ऐसे में सर्वसम्मति से पंचायत प्रतिनिधियों का चुन लिया गया। कोविड में निर्विरोध पंचायतें चुन कर स्पिति क्षेत्र के लोगों ने काफी अच्छा संदेश दिया है। काजा और खुरीक पंचायत में विभिन्न पदो ंके लिए मतदान 17 जनवरी को आयोजित होगा। चुनावों में कोविड नियमों का पालन सख्ती से किया जा रहा है।

इन्होंने ने भरा नामांकन

लोसर पंचायत प्रधान रिगजिन डोल्मा, उप प्रधान यांगचेन लामो और बीडीसी सदस्य नामग्याल लामो, हल पंचायत से प्रधान कडुक कलजंग, उप प्रधान तेजिंन सिलडोम बीडीसी केशंक डोल्मा, किब्बर पंचायत से प्रधान डोल्मा छेरिंग, उप प्रधान तंडुप छेरिंग और बीडीसी सिंडुक डोल्मा, लांगचा पंचायत प्रधान छेरिंग पालडोल, उप प्रधान छेरिंग लामो बीडीसी आंगचुक टाकपा, डंकखर पंचायत प्रधान तेजिंन छोडन, उपप्रधान सर्व ज्ञयाचो बीडीसी सदस्य तिकित छोमो, लालुंग पंचायत प्रधान टशी डोलकर, उप प्रधान बीडीसी सदस्य—- , ग्यू पंचायत प्रधान पदमा दोरजे, उप प्रधान शिमेद दोरजे बीडीसी सदस्य कुंजुम यीशे , ताबो पंचायत प्रधान थोरेल दोरजे, उपप्रधान नवांग तंडुप, बीडीसी सदस्य तेजिंन, कुंगरी पंचायत प्रधान दोरजे तंडुप, उपप्रधान सोनम नमग्याल, बीडीसी संडुप दोरजे सगनम पंचायत प्रधान देंगचेन जांग्मो, उप प्रधान गटुक सोनम, बीडीसी सदस्य कुजुंक छोमो, डैमुल प्रधान सोनम डोलकर, छेरिंग गटुक , उप प्रधान यीशे डोल्मा व तंडुप छेरिंग, , काजा प्रधान पद के लिए छेरिंग बोध, कलजंग पलटन, सोनम तर्गे, सोनम डोल्मा,उप प्रधान लोटे, केशंग छुटुक, डोल्मा छेरिंग और येशी छोपल, बीडीसी के चार उम्मीदवार और खुरिक पंचायत प्रधान पद के लिए सात उपप्रधान पद के लिए नौ, वार्ड सदस्य के लिए सात व बीडीसी सदस्य के लिए आठ प्रत्याशियों ने नामाकंन भरा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button