डिपुओं में फाड़े पीएम-सीएम की फोटो वाले दालों के पैकेट, जानिये क्यों
सोलन। सरकारी डिपुओं में पीएम-सीएम की फोटो वाली दालें बेचने पर कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन की बैठक में उपायुक्त केसी चमन और एसडीएम अजय यादव ने खाद्य आपूर्ति विभाग को डिपुओं में पीएम-सीएम की फोटो वाले पैकेट फाड़कर खुले में दाल देने के निर्देश दिए हैं।
राज्य चुनाव आयोग के नियमों की अवहेलना पर विभाग के अधिकारियों ने शहर का दौरा किया जहां दो डिपो में अनियमितताएं पाई गईं। अधिकारियों ने मौके पर सीएम-पीएम वाले दाले के पैकेट फाड़ दिए। साथ ही डिपो होल्डर को पैकेट फाड़कर दूसरे बैग में दालें देने की आखिरी चेतावनी मिली। इसके बाद सरकारी डिपुओं में पीएम और सीएम के फोटो वाले पैकेट फाड़कर लोगों को दालें और राशन देने के आदेश दिए गए। इसके बाद राशन डिपो संचालकों ने पैकेट को फाड़कर लोगों को राशन दिया। लोगों से दालों आदि के लिए अलग से बैग लाने के लिए कहा जा रहा है।