सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
जवाहर नवोदय स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन का मौका
ऊना। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा देश भर के जवाहर नवोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 6 में दाखिले हेतु प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इसके लिए वर्तमान में कक्षा पांचवीं में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट 222.ठ्ठड्ड1शस्रड्ड4ड्ड.द्दश1. द्बठ्ठ पर प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी और ऑनलाईन आवेदन हेतु लॉग इन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2020 है और चयन परीक्षा 10 अप्रैल, 2021 को आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं की रिक्त सीटों के लिए भी 15 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है जबकि इसके लिए चयन परीक्षा 13 फरवरी, 2021 को आयोजित होगी।