बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर के इन इलाकों में कल और परसों बिजली कटौती

हमीरपुर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 13 और 14 दिसंबर को ऑल इंडिया रेडियो कालोनी, खाश गरा, सिंदूरी माता मंदिर, एयरटेल टॉवर, एनआईटी मैगा हॉस्टल, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 9;30 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता अश्वनी कुमार पुरी ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।