देश-दुनिया
पंजाब में न्यू ईयर तक बढ़ा नाइट कर्फ्यू, यह होंगी गाइडलाइन

नई दिल्ली। पंजाब सरकार ने पंजाब में नाइट कर्फ्यू की तारीख आगे बढ़ाने की घोषणा भी कर दी है ।और नई एडवाइजरी भी जारी कर दी है। नए आदेशों के अनुसार अब पंजाब में 1 जनवरी 2021 तक नाइट कर्फ्यू रहेगा और इसकी समयावधि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगी ।ज्ञात रहे कि पहले नाइट कर्फ्यू 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक लागू किया गया था।सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। कि बंद कमरे या मैरिज हॉल में अधिकतम 100 लोग, जबकि खुले स्थान पर और मैरिज पैलेसों में 250 लोग शामिल हो सकेंग। शुक्रवार को डीजीपी दिनकर गुप्ता ने इस संबध में आदेश जारी कर दिए हैं। इन नियमों को ना ममाने पर कड़ी कर्रवाई की जायेगी।