नौकरी/युवा
बड़ी खबर:टीजीटी आर्ट्स में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए भरे जाएंगे 39 पद
ऊना। निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश शिमला द्वारा टीजीटी ;कला संकायद्ध में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए अनुबंध के आधार पर 39 पद भरे जाने है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों की सामान्य श्रेणी में 2003 बैच के लिए 18 पद, एससी श्रेणी में 2006 बैच के लिए 17 पद व एसटी श्रेणी में 2010 बैच के लिए 4 पद भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी द्वारा बीए के साथ बीएड और हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से 60 प्रतिशत अंको के साथ टेट की परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी 25 मार्च तक रोजगार पंजीकरण पत्र के साथ संबंधित रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं ताकि पात्र अभ्यार्थियों के नाम साक्षात्कार के लिए प्रायोजित किये जा सके।