नरेंद्र ठाकुर ने सोलर पैनल और लाइट्स का किया लोकार्पण
हमीरपुर । विधायक नरेंद्र ठाकुर ने शनिवार को महावीर एवेन्यू डुग्घा खुर्द मटनसिद्ध में सोलर पैनल जनरेशन नेट मीटरिंग और स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण किया। नरेंद्र ठाकुर ने इस प्लांट के लिए विधायक निधि से 127400 रुपए का प्रावधान किया था। इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत डुग्घा द्वारा 17 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि हमीरपुर जिला में यह इस तरह की पहली सोलर योजना है। इस अवसर पर उन्होंने गांव डुग्घा खुर्द के लिए कई अन्य विकासात्मक कार्यों के लिए भी धनराशि का प्रावधान करने की घोषणा की। उन्हाेने कहा कि इस गांव को एक आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं मंजूर की गई हैं। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा, अन्य पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे