मंडी पुलिस ने पकड़ी चरस की बड़ी खेप, दो मामलो में करीब 14 किलो चरस बरामद
मंडी।मंडी पुलिस ने चरस तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है बता दें कि मंडी पुलिस ने अन्वेषणाधिकारी मनोज कुमार की तहरीर पर एक मामला दर्ज किया है जिसमें मनोज कुमार ने बताया कि जब वे 19 फरवरी, शुक्रवार को अपने अन्य कर्मचारियों के साथ बाड़ा में गश्त ड्यूटी पर थे तब जय चन्द सुपुत्र कर्म सिंह निवासी कसीमली धार डाकघऱ, कलहणी तहसील, बालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0) व तारा चन्द सुपुत्र चन्द गांव व डाकघऱ वाडा,तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी (हि0प्र0) व महेश कुमार सुपुत्र फतह राम निवासी वागी डाकघऱ कलहणी तहसील वालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्ज से 7 किलो 190 ग्रांम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरे मामले में 6 किलो 680 ग्राम चरस बरामद
वहीं दूसरे मामले में शुक्रवार को पुलिस थाना जंजैहली के अंतर्गत पुलिस अन्वेषणाधिकारी नेक राम की तहरीर पर चरस तस्करों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया है। बता दें कि अन्वेषणाधिकारी नेक राम ने अपनी तहरीर में बताया कि जब वे पुलिस की स्पेशल टीम के साथ चाकूधार के पास निहरी में गश्त ड्यूटी पर थे।तब नाकाबंदी के दौरान एक कार चालक पुलिस को देखकर भाग गया।जिसका नाम बाद में जय चन्द मालुम हुआ, तथा कार में बैठे अन्य दो व्यक्ति नैणा देवी निवासी तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) व तनुज कुमार निवासी पांगणां तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) को निरुद्व करके गवाहों के समक्ष कार की तलाशी लेने पर 6 किलो 680 ग्राम चरस बरामद की।पुलिस प्राथमिकता के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है
वहीं पुलिस थाना सदर मंडी के अंतर्गत पुलिस की टीम ने अन्वेषणाधिकारी अनिल कुमार की तहरीर पर एक मामला दर्ज किया है जिसमें अन्वेषणाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि जब वे अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ भ्यूली में गश्त गश्त ड्यूटी पर थे। तब गाडी न0(डी0एल0-4सी0ए0जी0-6677) की तलाशी के दौरान जुझार सिंह निवासी मोराबली तहसील गड़शंकर जिला होशियारपुर (पंजाब) उम्र 47 वर्ष तथा पवीतर सिंह निवासी गान्धीनगर बंगा जिला शहीदभक्त सिंह नगर पंजाब उम्र के कब्जे से 47 किलो 904 ग्रांम अफीम डोडा बरामद किया।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वह पुलिस में प्राथमिकता के आधार पर मामले की जांच कर रही है।