शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
जानिए 20 फरवरी को मंडी में कहां-कहां रहेगी विद्युत आपूर्ति ठप
मंडी। सहायक अधिशाषी अभियंता, विद्युत उप मंडल-एक, मण्डी शैलेश्वर राणा ने सूचित किया है कि 20 फरवरी, 2021 को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक 11 केवी एच.टी. जेल रोड़ फीडर की आवश्यक मुरम्मत की जायेगी । जिससे संयारडी, टारना, परिधि गृह, जेल रोड़, दो अंब, पैलस, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, डाईट, नर्सिंग छात्रावास, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य कार्यालय, रवि नगर, महाजन बाजार, सुहड़ा मुहल्ला, अस्पताल रोड़ तथा सुहड़ा मुहल्ला व इसके आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।