जवाहर नवोदय विद्यालय ने नवाजे होनहार
कुल्लू । बंदरोल स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के प्राचार्य राजेश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण में शिक्षा की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि अभिभावक बिना किसी भेदभव के अपनी बच्चियाे को स्कूल भेजकर उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करके जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं हैं, चाहे शिक्षण का क्षेत्र हो, खेल का या फिर अन्य स्पर्धाओं का बेटियों ने अपना अलग मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे बेटियां काफी आगे निकल चुकी हैं और बड़े-बड़े पदों पर आसीन हो रही हैं। समाज का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जो बेटियों की पहुंच से बाहर हो। यही सशक्त भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में बहुत बड़ी उपलब्धि है। राजेश शर्मा ने इस मौके पर शिक्षण, सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों को पुरस्कार भी वितरित किए। उन्होंने विद्यालय की महिला अध्यापिकाओं को भी सम्मानित किए जिनके प्रयासों से स्कूल इन गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है।