नौकरी/युवा
शैफ पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार 23 मार्च तक करें आवेदन
कुल्लू। जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि निजी फर्म कंपास काॅटेजज नजदीक जोस्टल ओल्ड मनाली में शैफ (इंडियन एंड चाईनीज ) का एक पद भरा जाना है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 23 मार्च, 2021 सांय 5 बजे तक अपना रिज्यूम जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त पद के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता होटल मैनेजमैंट में डिग्री या डिप्लोमा तथा कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। उम्मीदवार के चयन के पश्चात उसके लिए कार्य स्थल मनाली रहेगा तथा 15 हजार रूपए मासिक वेतन के रूप में प्रदान किए जाएंगे।