बिलासपुर नलवाड़ी मेले में कानूनों की दी जाएगी जानकारी
बिलासपुर। लुहणू मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा सात दिवसीय शिविर की स्थापना की गई, जिसका उद्घाटन अध्यक्ष विधिक सेवाएं प्राधिकरण बिलासपुर तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के. चैधरी ने किया। उन्होंने इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस स्टाॅल का उद्देश्य आम जनता को अनेक कानूनों व निःशुल्क विधिक सेवाओं का ज्ञान प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि इस स्टाॅल में प्रत्येक दिन जिला बिलासपुर अधिवक्ता तथा दो पैरालीगत वाॅलिंटयर, अन्य कर्मचारियों सहित शिविर में मौजूद रहेंगे जो कि जन सामान्य को घरेलू-हिंसा, दहेज-प्रथा, बाल-श्रम, बाल-विवाह, मादक द्रव्यों व ड्रग्स के सेवन के विरूद्ध तथा अन्य कानूनों की बारीकियों को समझाएंगें। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मुफ्त कानूनी सेवाओं का तथा नालसा की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का भी ज्ञान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते सामाजिक दूरी बनाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर की जनता तक कानूनी सहायता, सलाह तथा आवश्यक कानून राहते पहुंचाने के लिए डिजिटल माध्यमों का प्रयोग किया और गूगल मीट, व्हाट्स ऐप तथा विडियो काॅफ्रेसिंग के जरिए विधिक सेवाओं को कार्य जारी रखा।
उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण ने ‘डीएलएसए बिलासपुर’ के नाम से एक यू ट्यूब चैनल प्रारम्भ किया है, जिस चैनल पर पिछले सात महिनों में कानूनी जानकारी के लिए करीब 40 विडियोज़ उपलब्ध की गई है, जो इस स्टाॅल में भी प्रदर्शित की जाएंगी। उन्होंने विधिक सेवा प्रदाताओं तथा आंगतुकों से कोविड-19 से बचाव रखते हुए विधिक सेवाओं के लाभ का आदान-प्रदान करने पर बल दिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर अमन सूद, सीनियर सिविल जज एवं मुख्य न्यायिक दण्ड अधिकारी बिलासपुर हितेन्द्र शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, बिलासपुर अक्षी शर्मा, सिविल जज एवं दण्ड अधिकारी प्रथम श्रेणी निकिता ताहीम एवं बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों सहित उपस्थित रहे।