बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बिलासपुर नलवाड़ी मेले का सादे तरीके से शुभारम्भ, देखिये फोटो
बिलासपुर। मण्डी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा के आकसमिक निधन के कारण जिला बिलासपुर में 17 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित होने वाले सात दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का सादे तरीके से उपायुक्त रोहित जम्वाल ने लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरांत लुहणू मैदान में बैल पूजन व खूंटा गाडकर विधिवत रूप से शुभारम्भ किया।
गौरतलब है कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का शुभारम्भ खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग द्वारा किया जाना था लेकिन मण्डी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के कारण उपस्थित नहीं हुए जिसके चलते प्रशासन द्वारा नलवाड़ी मेले के शुभारम्भ की परम्पराओं का निर्वहन किया गया। शुभारम्भ अवसर पर प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए।