शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
कौशल विकास व ओद्यौगिक विकास भत्ता के लाभार्थियों के लिए आवश्यक सूचना
मंडी। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी एस.आर. कपूर ने बताया कि कौशल विकास भत्ता योजना-2013 तथा ओद्यौगिक विकास भत्ता योजना-2018 के तहत जिन आवेदकों ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अपना स्वघोषणा पत्र अभी तक जमा नहीं किया है, उन्हें 23 मार्च, 2021 तक अपने समीप के रोजगार कार्यालय में अपना स्वघोषणा पत्र जमा करने को कहा है ताकि उन्हें जुलाई, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक इन योजनाओं के तहत भत्ता जारी किया जा सके अन्यथा अगले वित्तीय वर्ष 2021-22 से इनका भत्ता रद्द समझा जायेगा ।