शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

हिमाचल में इस अभियान में की जा रही कोरोना मरीजों की पहचान

शिमला। हिमाचल में हिम सुरक्षा अभियान के तहत विभिन्न विभागों, जिला प्रशासन और गैर सरकारी संगठनों वाले कुल 7298 सक्रिय दलों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य मापदंडों के बारे में घर-घर जाकर आंकड़े एकत्रित किए जा रहे हैं। यदि किसी व्यक्ति में कोई लक्षण पाया जाता है, तो आगे की जांच के लिए सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं ताकि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी द्वारा बीते 24 नवम्बर को आरम्भ किया गया ‘‘हिम सुरक्षा अभियान’’ स्वास्थ्य, आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज विभाग, जिला प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से 27 दिसम्बर, 2020 तक चलेगा। इसमें विभिन्न दल लोगों के स्वास्थ्य मापदंडों के बारे में घर-घर जाकर सूचना एकत्रित करना सुनिश्चित करेगी। अभियान के तहत विभिन्न बीमारियों के लिए अब तक 21,54,952 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है।

अभियान के दौरान की गई विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों की पहचान

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी के अनुसार बीते 8 दिसम्बर तक जिला बिलासपुर में 1,23,058 लोगों, चंबा में 1,52,480, हमीरपुर में 1,86,825, कांगड़ा में 4,87,758, किन्नौर में 18,313, कुल्लू में 1,61,723, लाहौल-स्पीति में 5,943, मंडी में 3,69,730, शिमला में 1,46,761, सिरमौर में 1,37,907, सोलन में 1,98,892 और ऊना में 1,65,562 लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है, जो राज्य की 29 प्रतिशत आबादी है। जांच के दौरान कोविड के लिए कुल 29,135, तपेदिक के लिए 8,476 और कुष्ठ रोग के लिए 688 संभावितों की पहचान की गई है। सभी जिलों में अधिकारियों को कोविड, क्षयरोग और कुष्ठ रोग के संभावितों के तत्काल सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button