हिमाचल की बेटी रुबीना दिलैक ने जीती ‘बिग बॉस 14’ की ट्रॉफी
शिमला। बिग बॉस 14 को लगभग 5 महीने के सफर के बाद आखिरकार विनर मिल गया है। हिमाचल प्रदेश के चौपाल की रुबीना दिलैक इस सीजन का विनर बनीं हैं। फाइनल राउंड में 5 फाइनलिस्ट के बीच धड़कने रोकने वाले माहौल के बीच विनर का नाम घोषित किया गया। बता दें कि रुबीना दिलैक काफी मजबूत कंटेस्टेंट रही हैं। रुबीना ने राहुल वैद्य को हराकर सीजन का खिताब जीत लिया है।
फिलाने की रेस में रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली टॉप 3 सदस्य थे। क्योंकि राखी सावंत 14 लाख रुपये लेकर शो छोड़ दिया था। उसके बाद कम वोट मिलने की वजह से अली गोनी को सलमान खान बाहर का रास्ता दिखा देते हैं। निक्की तंबोली, राहुल वैद्य को पछाड़ते हुए रुबीना ने 14वां सीजन जीत लिया है। 3 अक्टूबर को शुरू हुए देश के सबसे बड़े रिएलिटी शो का सफर रुबीना के नाम की घोषणा के साथ ही खत्म हो गया है।इस बार शो में शुरू लेकर अंत तक काफी काफी ट्विस्ट औऱ टर्न देखने को मिले हैं। और राहुल वैद्य को स्टेज पर बुलाते हैं। इसी के साथ सलमान दोनों का हाथ लेते हैं और रुबीना दिलैक को शो का विनर घोषित करते हैं।
राहुल शो में आखिर तक लड़े और रुबीना दिलैक से हार गए। उनकी हार से फैंस के साथ-साथ कई सलेब्स भी दुखी हो गए। शो में राहुल एक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर निकले। राहुल वैद्य के फैंस ने राहुल को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उन्हें जमकर वोट किए। यहां तक कि उनके सपोर्ट के लिए सड़कों पर भी निकले लेकिन किस्मत में रनर अप बनना ही लिखा था।
आपको बता दें कि शो में रुबीना पति अभिनव शुक्ला के साथ उनके प्यार, तकरार और रिश्ते ने काफी सुर्खियां बटोरीं। हालांकि रुबीना के विनर बनने के ऐलान पर किसी को हैरानी नहीं हुई। लगातार वोटिंग ट्रेंड्स में रुबीना बाकी कंटेस्टेंट्स से हमेशा ही आगे रहीं। रुबीना दिलाइक के बिग बॉस 14 जीतने पर उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।
बता दें कि फिनाले इस सीजन की तरह इस बार भी बेहद धमाकेदार रहा। शो में जहां एक ओर नोरा फतेही से अपने टास्क से शो में समां बांध दिया, वहीं राखी सावंत की परफोर्मेंस ने भी मंच पर खूब जलवे बिखरे।
कौन हैं रुबीना दिलैक
रुबीना का जन्म 26 अगस्त 1987 में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुआ था। रुबीना अपनी स्कूली शिक्षा और ग्रेजुएशन की डिग्री शिमला से ही हासिल की है। कम ही लोग जानते होंगे कि रुबीना के पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते हैं, लेकिन फिजिक्स की परीक्षा में फेल होने के कारण रुबीना इंजीनियर नहीं बन पाईं। रुबीना का जन्म 26 अगस्त 1987 में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुआ था। रुबीना अपनी स्कूली शिक्षा और ग्रेजुएशन की डिग्री शिमला से ही हासिल की है। कम ही लोग जानते होंगे कि रुबीना के पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते हैं, लेकिन फिजिक्स की परीक्षा में फेल होने के कारण रुबीना इंजीनियर नहीं बन पाईं। रुबीना को ‘सास बिना ससुराल’, ‘नचले विद सरोज खान’ और ‘पुनर विवाह- एक नई उम्मीद’ जैसे टीवी सीरियल्स में भी देखा जा चुका है। हालांकि, ‘शक्ति: एक अहसास’ में जिस तरह रुबीना जिस तरह उभरकर सामने आईं उन्होंने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया।
शो में जीता सबका दिल
रुबीना ने बिग बॉस के घर में पति अभिनव शुक्ला के साथ एंट्री की थी, लेकिन पूरे शो में उन्होंने कभी इस बात का एहसास नहीं होने दिया कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए अपने पति या किसी दूसरे कंटेस्टेंट की जरूरत है। उन्होंने अपने बेहतरीन खेल और सूझ-बूझ से दर्शकों को एक अलग ही रुबीना से मिलवाया।
पहाड़ों की लड़कियों में अलग जोश
रुबीना जितने शानदार ढंग से शो में रही हैं उसे देखकर तो यह कह सकते हैं कि पहाड़ों में रहने वाली लड़कियों का जोश ही कुछ अलग होता है। जिस तरह से बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत बेझिझक हर मुश्किल का सामना करती दिखती हैं, वैसा ही जोश और लग्न रुबीना में भी देखने को मिली है।