पिछले 24 घंटों में देवभूमि में हुआ भारी हिमपात, बंद हुई अटल टनल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी वर्षा एवं बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने 22 मार्च तक हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा एवं बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं ताजा बर्फबारी होने के चलते एक बार फिर से अटल टनल रोहतांग को सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है।
अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर पर आधा फीट ताजा हिमपात हुआ है। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि बर्फबारी व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सैलानियों के लिए अटल टनल बंद कर दी है। वहीँ, कोकसर में भी आधा फीट बर्फ पड़ चुकी है। 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे में आठ इंच बर्फबारी हो चुकी है। बर्फबारी के कारण केलंग कुल्लू बस सेवा भी बंद हो गई है। जनजातीय जिला लाहौल -स्पीति और कुल्लू जिला में बीती रात से ही बारिश व बर्फबारी का दौर जारी है। लाहौल -स्पीति के समूचे क्षेत्र में बर्फ़बारी व बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है ऐसे में अधिकतर क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद यातायात प्रभावित हुआ है। परिवहन विभाग केलांग की ओर से केलांग -मनाली बस सेवा फिलहाल स्थगित कर दी है। मौसम विभाग ने 23 और 24 मार्च को हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के अधिकतर क्षेत्रों में वर्षा और बर्फबारी की संभावना जताई है।