पिछले 24 घंटों में हिमाचल में ये रहा कोरोना का हाल

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना का एक ही मामला सामने आया है। जबकी , 63 कोरोना संक्रमित मरीज़ स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं कांगड़ा में एक कोरोना संक्रमित की जान गई है। प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों आंकड़ा 60,679 तक पहुंच गया है। जबकि अभी 1,193 एक्टिव मामले हैं। कुल 58,461 कोरोना पॉजिटिव लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 1,006 है। आज शिमला में एक मामला आया है। ऊना जिले में 8, मंडी के तीन, हमीरपुर के 16, कांगड़ा के 12, शिमला के 11, सिरमौर के 10, सोलन के दो व बिलासपुर का एक कोरोना संक्रमित ठीक हुआ है। हिमाचल में कोरोना सैंपल जांच का आंकड़ा 12 लाख के पार हो गया है। अब तक 12 लाख 01 हजार 583 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं।
इनमें से 11 लाख 39 हजार 068 नेगेटिव रहे हैं। 60,679 ही पॉजिटिव आए हैं। अभी 1,836 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। आज अब तक कोरोना के 981 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 12 ही नेगेटिव हैं। 969 की रिपोर्ट आनी बाकी है। पिछले कल के 867 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी पेंडिंग है।