सोलन और कंडाघाट में वोट बनवाने का मौका
सोलन । उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के उपयुक्त नियमों के अनुसार नगर निगम सोलन तथा नगर पंचायत कण्डाघाट की परिधि में रहने वाले सभी पात्र नागरिक निर्धारित समय अवधि में अपना नाम क्षेत्र की मतदाता सूची में सम्मिलत करवा सकते हैं। केसी चमन ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उक्त क्षेत्रों के सभी पात्र नागरिक अपना वोट बनवाने के लिए उचित स्तर पर आवेदन कर सकते हैं। पात्र नागरिकों को यह आवेदन निर्वाचन के लिए नामांकन करने की अन्तिम तिथि से 08 दिन पूर्व तक करना होगा। उपायुक्त ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर निगम सोलन तथा नगर पंचायत कण्डाघाट के लिए मतदाता सूचियां अन्तिम रूप से 26 फरवरी, 2021 को अधिसूचित कर दी गई हैं। किन्तु नियमानुसार पात्र नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलत करवाने के लिए उम्मीदवारों द्वारा नामांकन करने के लिए निर्धारित अन्तिम तिथि से 08 दिन पूर्व तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने नगर निगम सोलन तथा नगर पंचायत कण्डाघाट की परिधि में रहने वाले सभी पात्र नागरिकों से आग्रह किया है कि निर्धारित तिथि में अपना वोट अवश्य बनवाएं ताकि वे लोकतान्त्रिक प्रक्रिया में भागीदार बन सके।