स्वास्थ्य
एलोवेरा को अपनाइये और कई रोगों को दूर भगाइये, आइये जानें कैसे
एलोवेरा कहीं पर भी आसानी से मिलने वाला एक ऐसा औषधियों पौधा है इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं एलोवेरा का प्रयोग प्राचीन काल से चलता आ रहा है हेल्थ एक्सपर्ट यही सलाह देते हैं कि एलोवेरा के निरंतर प्रयोग से रोगों से बचा जा सकता है एलोवेरा में विटामिन एसिड और खनिज पदार्थ मिनरल्स कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं जो हमें निरोग रखने में काफी सहायक सिद्ध होते हैं।एलोवेरा के प्रयोग से हम त्वचा से संबंधित, पेट से संबंधित खून से संबंधित, दिल से संबंधित व अन्य प्रकार की कई समस्याओं से राहत पा सकते हैं।
एलोवेरा के फायदेः-
- इसका प्रयोग आमतौर पर पोस्टिक आहार के रूप में भी किया जाता है क्योंकि इसमें कई प्रकार के मिनरल्स विटामिंस पाए जाते हैं।एलोवेरा के सुबह-सुबह एक छोटे से पहले के सेवन से दिनभर शरीर में ताकत व स्फूर्ति बनी रहती है
- यह बवासीर जैसी कष्टदायक समस्याओं से आराम पहुंचाती है ।
- एलोवेरा के उपयोग से पेट से संबंधित समस्याओं से जल्द छुटकारा मिलता है।
- स्किन से संबंधित समस्याएं जैसे रूखी त्वचा झुर्रियां, चेहरे में दाग, आंखों के काले घेरों,फटी हुई एड़ियों के लिए काफी लाभदायक है।
- एलोवेरा की पत्तियों का सेवन करने से पेट में कब्ज की समस्याओं से राहत मिलती है।
- एलोवेरा के जूस के नियमित सेवन करने से त्वचा में निखार आने लगता है
- एलोवेरा को रोजाना पीने से व बालों में लगाने से बालों में चमक आती है।
- एलोवेरा के नियमित सेवन के कारण व्यक्ति आरोग्य रहता है।
- एलोवेरा के जूस का प्रयोग पीलिया के रोगियों को ठीक करने में किया जाता है।
- शरीर में इम्यूनिटी सिस्टम को स्ट्रांग करता है। जलने, कटने ,चोट लगने पर एलोवेरा अपने एंटी बैक्टीरिया और एंटी फंगल गुण के कारण घाव को जल्दी बढ़ता है